logo-image

भारतीय कोस्ट गार्ड ने श्रीलंका की नाव से जब्त किया 100 किलो हेरोइन

शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्रग्स को पाकिस्तानी नाव से श्रीलंका की नाव में ट्रांसफर किया गया था.

Updated on: 25 Nov 2020, 05:20 PM

नई दिल्ली:

भारतीय कोस्ट गार्ड ने श्रीलंका की एक नाव से 100 किलोग्राम हेरोइन और सिंथेटिक ड्रग्स के 20 छोटे पैकेट जब्त किए हैं. नाव को तमिलनाडु के थुथुकुडी से दूर समुद्र में जब्त किया गया और पांच चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पांच पिस्टल भी जब्त की गईं.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर मोदी सरकार ने जारी नई गाइडलाइंस, कंटेनमेंट जोन पर रहेगी सख्ती

शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्रग्स को पाकिस्तानी नाव से श्रीलंका की नाव में ट्रांसफर किया गया था. भारतीय तटरक्षक बल के जहाज 'वैभव' पर तैनात जवानों ने तस्करी-विरोधी अभियानों के दौरान ये कार्रवाई करते हुए ड्रग्स जब्त किए. भारत 17 नवंबर से ये अभियान चला रहा है.

ये भी पढ़ें- अब इस राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू, मास्क नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना

कोस्ट गार्ड ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज वैभव, विक्रम, समर, अभिवाव और आदेश समुद्र में तस्करी विरोधी अभियानों में शामिल हैं.