logo-image

जापान में भारतीयों को बचाने के लिये नौसेना पी 81 मनीला पहुंचा: सुषमा स्वराज

उन्होंने जानकारी दी कि जापानी तटरक्षक बल का 1 हेलीकाप्टर और 2 गश्ती जहाज लापता भारतीय लोगों की तलाशी और बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

Updated on: 17 Oct 2017, 08:11 AM

highlights

  • जापानी तटरक्षक बल का 1 हेलीकाप्टर, 2 गश्ती जहाज लोगों के बचाव अभियान में लगे हुए हैं
  • रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 16 लोगों को बचा लिया गया, जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं।

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को जानकारी दी कि जापान के ओकीनावा में जहाज डूबने से फंसे भारतीयों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना पी 81 मनीला पहुंच गई है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि भारतीयों की खोज के लिए भारतीय नौसेना पी 81 मनीला पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जापानी तटरक्षक बल का 1 हेलीकाप्टर और 2 गश्ती जहाज लापता भारतीय लोगों की तलाशी और बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

बता दें शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी जापान के ओकिनावा प्रांत के ईशिगाकी द्वीप के पास एक मालवाहक जहाज डूब गया था। चीनी महावाणिज्यदूत ने जापान की तरफ से मिली जानकारी के हवाले से बताया था कि हांगकांग के जहाज में सवार 26 में से 16 भारतीयों को बचा लिया गया, जबकि 10 अभी भी लापता हैं।

नाहा स्थित जापान के 11वें क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय ने इससे पहले कहा था कि उन्हें 33,205 टन वजनी एमराल्ड स्टार से स्थानीय समयानुसार रात करीब दो बजे आपात फोन आया था।

और पढ़ें: जापान: मालवाहक जहाज डूबने से 11 भारतीय लापता, 15 बचाए गए, बचाव कार्य जारी

जापानी तट रक्षकों ने कहा कि उन्होंने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लापता चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए गश्ती नौका और विमान भेजे थे, लेकिन तूफान के कारण अभियान बाधित हो गया।