Advertisment

25 देशों की यात्रा पर निकलेंगी भारत की ये बाइकिंग क्वींस, सीएम योगी इस शहर से दिखाएंगे झंडी

अपनी यात्रा के दौरान तीनों महिलाएं 25,000 किमी की दूरी तय करेंगी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
25 देशों की यात्रा पर निकलेंगी भारत की ये बाइकिंग क्वींस, सीएम योगी इस शहर से दिखाएंगे झंडी

File Pic

Advertisment

‘बाइकिंग क्वींस’ के नाम से मशहूर गुजरात के सूरत की रहने वाली तीन महिलाएं पांच जून से तीन महाद्वीपों में 25 देशों की 90 दिनों की यात्रा शुरू करेंगी. इस यात्रा के दौरान ‘बाइकिंग क्वींस’ कई सरकारी अधिकारियों और विभिन्न देशों के गणमान्य लोगों से भी मिलेंगी.अपनी यात्रा के दौरान तीनों महिलाएं 25,000 किमी की दूरी तय करेंगी. उन्हें इस यात्रा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे और यह लंदन में संपन्न होगी.

यह समूह अपनी यात्रा के दौरान नेपाल, म्यामां, थाइलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया,लिथुआनिया, बेलारूस, पोलैंड, चेकोस्लोवाकिया, जर्मनी, आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, स्पेन और मोरक्को से होकर गुजरेगा.बाइकिंग क्वीन की संस्थापक सारिका मेहता ने कहा, ‘हां, मैं अपनी तैयारियों को लेकर बहुत खुश हूं.’

इस यात्रा में उनके साथ जीनल शाह और रूताली पटेल भी होंगी. दो बच्चों की मां और क्लिीनिकल साइकोलॉजिस्ट ने 2016 में 10 देशों की यात्रा कर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का संदेश फैलाया था. 

HIGHLIGHTS

  • बाइकिंग क्वींस 25 देशों की यात्रा पर
  • 90 दिनों में करेंगी 25 देशों की यात्रा
  • वाराणसी से शुरू होकर लंदन में संपन्न होगी यात्रा

Source : PTI

CM Yogi Adityanat Start from Varanasi biking queens travel to 25 countries Gujrat Biking queens Indian Biking Queens End in London
Advertisment
Advertisment
Advertisment