/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/06/55-JammuKashmirNewsState.jpg)
(Photo Source- Getty Images)
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार चल रही फायरिंग का भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना ने आर्टिलरी से बमबारी कर पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
Our troops are responding befittingly, causing heavy damage to Pakistan Army posts.
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
इससे पहले पाकिस्तानी सीज़फायर में भारत के दो जवान शहीद हो गए और 2 स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे। रविवार सुबह से ही पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर हो रही है, जिसका भारतीय सेना आर्टिलरी फायरिंग से जवाब दे रही है।
Heavy shelling by Pakistan continues in KG sector (Poonch, J&K). One army jawan killed, one civilian injured. (visuals of injured in hosp) pic.twitter.com/KhvccxZCJP
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी पाकिस्तान ने पुंछ में सीज़फायर तोड़ा था। घाटी में सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन साधन और मुख्य बाजार बंद हैं।