नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास हिंसक प्रदर्शन को काबू करने के दौरान दिल्ली पुलिस से बड़ी गलती हो गई. पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी जवानों ने आर्मी से मिलती जुलती ड्रेस पहनी हुई थी. आर्मी सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना दिल्ली पुलिस और प्राइवेट कंपनियों के जवानों के खिलाफ एक्शन लेगी.
आर्मी (army) सूत्रों ने बताया, 'दिल्ली पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी जवानों द्वारा आर्मी से मिलती जुलती ड्रेस पहने को लेकर कार्रवाई की जाएगी. आर्मी द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी राज्य की पुलिस या प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनियों को मिलती जुलती ड्रेस पहने की मनाही है. वो आर्मी की ड्रेस नहीं पहन सकते हैं.'
जाफराबाद से सटे मौजपुर में दो गुटों में हुई झड़प
बता दें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रविवार शाम दो समूहों के बीच झड़प हो गई. बीती रात से यहां संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के लिये बड़ी संख्या में लोग जमा हैं. जाफराबाद से सटे मौजपुर में दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी. इस दौरान पुलिस ने आर्मी से मिलती जुलती ड्रेस पहनी थी. जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है.
Indian Army sources: The state police force deployed in New Delhi’s Jafrabad today was wearing a uniform similar to the disruptive pattern camouflage of the Indian Army. (2/2) https://t.co/Z1BvIOh8ns
— ANI (@ANI) February 23, 2020
सुरक्षा के चलते बंद कर दिए गए मेट्रो स्टेशन
सुरक्षा कारणों के चलते मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गएय इससे पहले शनिवार रात अधिकतर महिलाओं समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था. प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा, जिसके चलते जाफराबाद स्टेशन के द्वार बंद कर दिये गए. इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है.
इसे भी पढ़ें:गोवा में भारतीय नौसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की बची जान
कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस को तीन दिन की मोहलत दी
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में मौजपुर लालबत्ती के निकट सभा बुलाई थी, जिसके बाद सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी इलाके में एकत्रित होने लगे. दोपहर बाद दोनों समूहों के बीच झड़प हो गईय मिश्रा ने ट्वीट किया, ''हमने दिल्ली पुलिस को सड़क खाली कराने के लिये तीन दिन का समय दिया है. जाफराबाद और चांदबाग की सड़क खाली कराएं.'
और पढ़ें:इस कांग्रेस विधायक ने CAA को लेकर दिया पार्टी विरोधी बयान, कमलनाथ को आ सकता है गुस्सा!
मिश्रा ने कहा- हमने नहीं किया पथराव
मिश्रा ने एक वीडियो भी ट्वीट की, जिसमें वह सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ''वे (प्रदर्शनकारी) दिल्ली में तनाव पैदा करना चाहते हैं/ इसलिये उन्होंने सड़कें बंद कर दी हैं. इसीलिये उन्होंने यहां दंगे जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. हमने कोई पथराव नहीं किया.'