Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

गर्वनर सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, रवैया नहीं बदला तो LoC पारकर जाएगी भारतीय सेना

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satyapal Malik) ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश ने अपना रवैया नहीं बदला और आतंक को समर्थन देना बंद नहीं किया तो भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर जाएगी.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satyapal Malik) ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश ने अपना रवैया नहीं बदला और आतंक को समर्थन देना बंद नहीं किया तो भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर जाएगी.

author-image
nitu pandey
New Update
गर्वनर सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, रवैया नहीं बदला तो LoC पारकर जाएगी भारतीय सेना

राज्यपाल सत्यपाल मलिक( Photo Credit : फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satyapal Malik) ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश ने अपना रवैया नहीं बदला और आतंक को समर्थन देना बंद नहीं किया तो भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर जाएगी. उन्होंने कहा, 'हम आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर देंगे और अगर पाकिस्तान अपने रवैये को नहीं बदलता है तो हम नियंत्रण रेखा को पार करेंगे.'

Advertisment

मलिक ने यहां जेवान में पुलिस स्मृति दिवस पर अपने संबोधन में कहा, 'युद्ध एक बुरी बात है, लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है तो हमारी प्रतिक्रिया कल (रविवार को) वहां हुई कार्रवाई से और अधिक मजबूत होगी.'

वह भारतीय सेना द्वारा रविवार को की गई कार्रवाई का जिक्र कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद ने फिर दिया बेतुका बयान, भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को घोषणा की थी कि नियंत्रण रेखा के पार चार आतंकवादी लॉन्च पैड भारतीय सेना द्वारा नष्ट कर दिए गए. इस कार्रवाई में छह से दस पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि इतनी ही संख्या में आतंकवादी भी मारे गए.

कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारत की ओर से कार्रवाई की गई. इसमें एक भारतीय नागरिक की मौत होने के साथ ही दो सैनिक भी शहीद हो गए थे.

मलिक ने कहा कि एक नवंबर से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा हासिल करने के बाद कश्मीर एक नई सुबह देखेगा.

उन्होंने कहा, 'नए कश्मीर के निर्माण और जम्मू-कश्मीर को आगे ले जाने में भागीदार बनें.'

और पढ़ें:पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद ने फिर दिया बेतुका बयान, भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

उन्होंने कश्मीर के युवाओं को अशांति पैदा करने जैसे कृत्यों से दूर रहते हुए राज्य के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि मैं लड़कों से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अब तक क्या हासिल किया है? उन्हें अपने राज्य की बागडोर संभालनी चाहिए और अब इसे आगे लेकर जाना चाहिए.

pakistan indian-army LOC Terrorist
      
Advertisment