जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने बमबारी करके पाकिस्तानी सेना की एक पोस्ट को तबाह कर दिया था। ये पहली बार है जब सरकारी सूत्रों ने तोप की गोलाबारी की सूचना की पुष्टि की है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस फायरिंग में भारतीय सेना ने तोपों का ज्यादा इस्तेमाल किया था।
साल 2003 में दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद पहली बार भारत की तोपों ने एलओसी पर गोलाबारी की है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सेना ने संदिग्ध आतंकियों द्वारा भारतीय जवान को मारकर क्षत-विक्षत करने के बदले में तोपों से सीधा पाकिस्तानी सेना की चार पोस्ट पर फायर किया।
पाकिस्तानी सेना के सीजफायर तोड़ने और सीमा पर बसे रिहायशी इलाकों में की गई मोर्टार फायरिंग का जवाब दे दिया है।
Source : News Nation Bureau