Advertisment

Aero India 2023: सेना को मिलेंगे 200 नए हेलीकॉप्टर, चेतक और चीता को करेंगे रिप्लेस

Helicopter For Indian Army: भारतीय सेना जल्द नए हेलीकॉप्टर शामिल करने की तैयारी में हैं. इसमें यूटिलिटी और लड़ाकू दोनों तरह के हेलीकॉप्टरों को शामिल किया जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
LCH

light utility helicopter( Photo Credit : @ani)

Advertisment

Aero India 2023:  भारतीय सेना जल्द नए हेलीकॉप्टर शामिल करने की तैयारी में है. इसमें यूटिलिटी और लड़ाकू दोनों तरह के हेलीकॉप्टरों को शामिल किया जाएगा. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को एयरो इंडिया 2023 के दौरान इस बात को उजागर किया. जनरल पांडे के अनुसार, सेना को लगभग 110 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और 90 से 95 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की आवश्यकता है. इसका निमार्ण कार्य स्वदेशी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स द्वारा किया जाना है. जनरल पांडे के अनुसार, हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण यूनिट का उद्घाटन किया है. इससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. 

चीता और चेतक हेलीकॉप्टर हटेंगे 

सेना पुराने हेलीकाप्टर को रिप्लेस करने की तैयारी में है. भारतीय वायुसेना के चीता और चेतक हेलीकॉप्टर को नए एलसीएच (LHU) से बदला जाएगा. एचएएल को आने वाले वर्षों में भारतीय सेना और वायु सेना से कम से कम 187 हल्के हेलीकॉप्टरों के लिए ऑर्डर मिलने की उम्मीद बताई जा रही है. वर्तमान समय में चीता और चेतक हेलीकॉप्टर सियाचिन ग्लेशियर सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों क लिए लाइफ लाइन होने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, हत्या की असली वजह आई सामने

जनरल पांडे के अनुसार, सेना ने पहले ही लिमिटेड सीरीज के छह लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर के उत्पादन का आदेश दिया है. हेलीकॉप्टरों की पहली खेप उसके प्रदर्शन के आधार पर तय की जाएगी. एचएएल लगातार इस पर काम कर रहा है.

160 हेलीकॉप्टरों की आवश्यकता 

एचएएल को पहले ही 15 लिमिटेड सीरीज के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) बनाने के आदेश मिले हैं. इनमें 10 वायुसेना के लिए, वहीं पांच सेना के लिए होने वाले हैं. एचएएल को ये आदेश मिलने की उम्मीद है. सेना और वायु सेना को 160 हेलीकॉप्टरों की आवश्यकता है. एलसीएच पहाड़ों में सेना के लिए कारगर साबित हो सकता है.

 

HIGHLIGHTS

  • सेना को लगभग 110 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर की आवश्यकता है
  • 187 हल्के हेलीकॉप्टरों के लिए ऑर्डर मिलने की उम्मीद
  • सेना और वायु सेना को 160 हेलीकॉप्टरों की आवश्यकता है
Indian Air Force manoj pandey newsnation light utility helicopter light combat helicopter general manoj pande 200 helicopter newsnationtv indian-army
Advertisment
Advertisment
Advertisment