इंडियन आर्मी ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को किया सफलतापूर्वक लॉन्च 

भारतीय सेना ने आज यानि 24 नवंबर को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. मिसाइल को टॉप अटैक कफ्यूगिरेशन में लॉन्च किया. जो बंगाल की खाड़ी में टारगेट प्वाइंट को सटीकता के साथ मारता है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
brahmos

brahmos( Photo Credit : https://www.google.com/search?q=google+translate&oq;=g&aqs;=chrome.0.69i59j0j69i57j69i60l5.1496j0j1&so;)

भारतीय सेना ने आज यानि 24 नवंबर को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. मिसाइल को टॉप अटैक कफ्यूगिरेशन में लॉन्च किया. जो बंगाल की खाड़ी में टारगेट प्वाइंट को सटीकता के साथ मारता है. भारत ने अपनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के लैंड अटैक वर्जन का आज सफल परीक्षण किया. भारतीय सेना ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप से इस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. न्यूज एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि भारत ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लैंड अटैक वर्जन का परीक्षण किया.

Advertisment

ब्रह्मोस मिसाइल का निशाना वहां मौजूद एक अन्य द्वीप पर था. ये परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब भारत और चीन के एलएसी पर विवाद चल रहे हैं. इस ट्रायल के बाद अब मिसाइल भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार है. आज सुबह 10 बजे इसका परीक्षण किया गया. इस टेस्ट को भारतीय सेना द्वारा किया गया जिसमें डीआरडीओ द्वारा बनाए गए मिसाइल सिस्टम के बनाए गए बहुत से रेजिमेंट हैं. इस मिसाइल की मार करने की क्षमता अब 400 किलोमीटर हो गई है.

Source : News Nation Bureau

Bay of Bengal Launch Brahmos Supersonic Cruise Missile indian-army
      
Advertisment