जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन ऑल आउट शुरू, सेना ने पहले दिन ही बांदीपोरा में मार गिराए चार आतंकी

जम्मू-कश्मीर में रमजान खत्म होने के बाद सेना ने एक बार ऑपरेशन ऑलआउट शुरू कर दिया है। बांदीपोरा में सोमवार को सेना ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर:  ऑपरेशन ऑल आउट शुरू, सेना ने पहले दिन ही बांदीपोरा में मार गिराए चार आतंकी

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में रमजान खत्म होने के बाद सेना ने एक बार फिर ऑपरेशन ऑलआउट शुरू कर दिया है। बांदीपोरा में सोमवार को सेना ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। सेना और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।

Advertisment

सेना ने आतंकियों के खिलाफ सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। एक महीने के सीजफायर खत्म होने के बाद सेना का यह पहला ऑपरेशन है।

बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया था।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि हमले, हिंसा और हत्याओं में शामिल आतंकियों को रोकने के लिए पहले की तरह सभी जरूरी कार्रवाई करें।'

रमजान के कारण केंद्र सरकार में घाटी में शांति बहाली के लिए ऑपरेशन ऑलआउट पर रोक लगा दी थी।

हालांकि केंद्र सरकार के फैसले के बाद पिछले एक महीने में घाटी में आतंकियों ने लगातार हमले जारी रखे थे जिसमें कई जवान शहीद हुए थे और कई नागरिकों की मौत हुई थी।

और पढ़ें: पूर्वोत्तर में बाढ़ से 23 लोगों की मौत, असम में 4.5 लाख प्रभावित

Source : News Nation Bureau

Bandipora jammu-kashmir Terrorism Search operation indian-army
      
Advertisment