/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/24/63-armyaction.jpg)
पाकिस्तानी पोस्ट को भारतीय सेना ने उड़ाया (फाइल फोटो)
पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार सीजफायर के उल्लंघन और आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उस पोस्ट को उड़ा दिया है, जिससे आतंकियों को मदद पहुंचाने के लिए फायरिंग और गोले दागे जाते थे।
भारतीय आर्मी ने नौशेरा में पाकिस्तान चौकी को उड़ाने का 30 सेकेंड का वीडिया भी जारी किया। इस वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान के पोस्ट पर 8 गोले दागे गए हैं। ये गोले एक-एक कर वहां मौजूद पाकिस्तान के बंकरों पर गिरते हैं और उसे नेस्तोनाबूत कर देते हैं।
हालांकि पाकिस्तान आर्मी ने भारतीय सेना के कार्रवाई के दावे को खारिज कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकी पर कार्रवाई 9 मई को की थी। पाकिस्तानी चौकी को उड़ाने के लिए 9 तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। सेना ने रॉकेट लॉन्चर्स, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और ऑटोमेटेड ग्रेनेड लॉन्चर्स की मदद से पाकिस्तान चौकी को तबाह कर दिया गया।
#WATCH Pakistani posts destroyed by Indian Army in Nowshera (Jammu and Kashmir) pic.twitter.com/whrWb0wMfg
— ANI (@ANI_news) 23 May 2017
Indian Army proactively dominates LOC, we want peace and tranquility in J&K: Indian Army pic.twitter.com/9rf39aFOP3
— ANI (@ANI_news) 23 May 2017
पाकिस्तानी पोस्ट को उड़ाने के बाद इंडियन आर्मी के प्रवक्ता मेजनर जनरल अशोक नरूला ने कहा, 'यह कार्रवाई भारत के काउंटर टेरेरिज्म का हिस्सा है।'
उन्होंने कहा भारत ने युद्ध विराम का उल्लंघन नही किया है और ये कार्रवाई अपनी सुरक्षा में आर्मी की तरफ से की गई है।
ये भी पढ़ें: LoC पार सेना की कार्रवाई से बिगड़ी शेयर बाजार की चाल, सेंसेक्स 200 से अधिक अंक फिसला
पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी के बीच बीते सप्ताह ही देश के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने एलओसी का दौरा किया था। जेटली ने दौरे के बाद कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी।
पिछले साल भी 18 सितंबर को उरी में सेना के मुख्यालय पर आतंकी हमले के बाद 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक में 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में जातीय विवाद के लिए बीजेपी जिम्मेदार, प्रशासन ने कराया दंगा: मायावती
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान को भारतीय सेना का करारा जवाब
- एलओसी पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकी को उड़ाया
Source : News Nation Bureau