जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में 5 से 6 आतंकवादी भारतीय सीमा में धुस गए थे. भारतीय सेना ने उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया. सेना ने उसे खदेड़ कर बाहर कर दिया. आतंकियों ने मंगलवार को 2:30 बजे घुसपैठ की थी. भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान आतंकियों और भारतीय सेना में जमकर गोलीबारी हुई. हुई भारी गोलीबारी में एक सैनिक धायल हो गया. जिसे निकाल लिया गया है.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के मंत्री ने भारत को दी युद्ध की धमकी, 370 हटाने को पचा नहीं पा रहा इमरान खान का देश
इससे पहले भी खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 से 5 आतंकी नियंत्रण रेखा (LoC) के माध्यम से भारत में घुस गया था. मीडिया रिपोर्ट ने इस खबर की पुष्टि की थी. बताया गया कि 4 से 5 आतंकी चीरी छिपे सीमा रेखा पर कर प्रवेश कर लिया था. पिछले एक सप्ताह में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की लगातार कोशिशें की जा रही हैं. भारतीय सेना ने पाक के नापाक कोशिश को नाकाम करने में सफलता पाई.
यह भी पढ़ें - सोनाक्षी सिन्हा हुई अरेस्ट? हाथों में हथकड़ी लगा वीडियो हुआ Viral
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटते ही पाकिस्तान बौखला गया है. अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के रास्ते लगातार घुसपैठ कर रहे हैं. पाकिस्तान के आतंकी के किसी भी मंसूबे को नाकाम नहीं होने दिया जा रहा है. भारतीय सेना जमकर इसका मुकाबल कर रही है और मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
यह भी पढ़ें - कश्मीरियों के लिए पाकिस्तानी सेना किसी भी हद तक जाएगी, पाकिस्तान के जनरल बाजवा की चेतावनी
पाकिस्तानी बैट (BAT) (बॉर्डर एक्शन टीम) एलओसी से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही थी. इस पर भारतीय सेना ने केरन सेक्टर में पाकिस्तान की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिस पर उन्हें वापस जाना पड़ा. भारी गोलीबारी के दौरान भारत के जवानों ने पाकिस्तान सेना के 5 से 7 जवानों को मार गिराया. शनिवार रात करीब 8:15 बजे पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.
HIGHLIGHTS
- 5 से 6 आतंकी भारतीय सीमा में की घुपसपैठ
- भारतीय सेना ने खदेड़ कर किया बाहर
- एक सैनिक घायल