56 उम्र में भी जबरदस्त फीट हैं मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी, कुछ ही सेकेंड्स में यूं लगाए 25 पुलअप्स, देखें Video

भारतीय सेना के मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी 56 उम्र में भी जबरदस्त फीट हैं. उनके जिम में कसरते करते हुए का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको पुलअप्स करते हुए देखा जा सकता है.

भारतीय सेना के मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी 56 उम्र में भी जबरदस्त फीट हैं. उनके जिम में कसरते करते हुए का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको पुलअप्स करते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Major Gen Prasanna Joshi

जिम में कसरत करते हुए मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी( Photo Credit : X/@JassiSodhi24)

Major General Prasanna Joshi Video: भारतीय सेना के मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी 56 उम्र में भी जबरदस्त फीट हैं. उनके जिम में कसरते करते हुए का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको पुलअप्स करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान जिम में मौजूद अन्य जवानों ने मेजर जनरल प्रसन्ना जोश का उत्साहवर्धन किया. इस वीडियो को देखकर आप भी प्रसन्ना जोशी की फिटनेस की तारीफ करेंगे. उनका ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी का ये रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस सोढ़ी ने पोस्ट किया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी की सराहना करते हुए लिखा, 'भारतीय सेना के मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी की शारीरिक फिटनेस को सलाम और सम्मान. कोई आश्चर्य नहीं कि अक्टूबर 2022 में जर्मन प्रकाशन स्टेटिस्टा ने भारतीय सेना को दुनिया की सबसे बेहतरीन लड़ाकू सेना का दर्जा दिया गया है. भारतीय सेना पर गर्व है. जय हिंद.'

यहां देखें- मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी का वीडियो

वीडियो में क्या है दिखता?

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी पुलअप्स मशीन को पकड़े हुए हैं. इस के बाद वो पुलअप्स लगाना स्टार्ट करते हैं. इसके बाद मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी तेजी के साथ एक के बाद एक 25 पुलअप्स कुछ ही सेकंड्स में लगा देते हैं. मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी ने ये 25 पुलअप्स सिर्फ 40 सेकंड में पूरे किए. इस दौरान जिम में मौजूद अन्य सैनिक उनका उत्साहवर्धन करते हुए दिखते हैं. जब मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी एक्सरसाइज खत्म कर रुकते हैं तो पूरा जिम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है. यह वीडियो अपने आप में बहुत अद्भुत है, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए. 

नेटिजंस कर रहे तारीफ

कई नेटिजंस ने मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी की उनके पुल-अप्स की प्रशंसा की. खास तौर पर 56 साल की उम्र में वे उनकी ताकत से प्रभावित हुए. मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी को लीजेंड बताते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, 'सर WGC, वेलिंगटन में 350 गज की दूरी से बेहतरीन ड्राइव मारा करते थे. #लीजेंड.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिटनेस बहुत जरूरी है. मेजर जनरल एक बेहतरीन इंसान हैं; एक शानदार पेशेवर.' तीसरे शख्स ने कमेंट किया, 'पूरी तरह से शानदार, जो लोग सबसे कठिन समय और परिस्थितियों का सामना करते हैं. उनके पास सबसे बड़ी मुस्कान और जोश होता है. उन्हें और भारतीय सेना को बधाई.' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'एक मेजर जनरल के लिए 25 पुल-अप्स सराहनीय हैं. फिटनेस के लिए नियमित जुनून होना चाहिए.' इस वीडियो ने पूरे देश में युवाओं को प्रेरित किया है.

Source : News Nation Bureau

Indian Army Major Gen Prasanna Joshi
      
Advertisment