जवान के साथ बर्बरता का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मारे पाक के 11 लोग

भारतीय जवान के शव को क्षत-विक्षत करने के पाकिस्तानी सेना के अमानवीय करतूत का आज भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारतीय जवान के शव को क्षत-विक्षत करने के पाकिस्तानी सेना के अमानवीय करतूत का आज भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जवान के साथ बर्बरता का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मारे पाक के 11 लोग

भारतीय जवान, (फाइल फोटो)

भारतीय जवान के शव को क्षत-विक्षत करने के पाकिस्तानी सेना के अमानवीय करतूत का आज भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी चौकियों पर जमकर गोलीबारी की।

Advertisment

सेना के मुंहतोड़ जवाब देने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्य गृहमंत्री दोनों ने कहा कि सेना अपना काम बखूबी जानती है। 

सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

सेना से जारी बयान में कहा गया, पूंछ, रजौरी, केल और माछिल सेक्टर में पूरी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस हमले में 120 एमएम के भारी मोर्टार और मशीन गनों का इस्तेमाल किया गया।

 #Army launches counter-offensive after 3 Indian soldiers killed in cross-LoC attack. #IndoPak

गौरतलब है कि मंगलवार के गश्त लगा रहे भारतीय सेना के तीन जवानों को पाकिस्तानी सेना ने मार दिया था।, खबर है कि एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था।

इसे भी पढ़े:आतंकियों ने जवान के शव को किया क्षत-विक्षत, पिता ने कहा- पाकिस्तान से बदला ले भारत

सेना ने कहा ये हमला पाकिस्तान को सीधा जवाब है कि इस तरह की अमानवीय क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसका कड़ा जवाब भी दिया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

pakistan indian-army
Advertisment