भारतीय सेना ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कई सैनिकों को मार गिराया और उनके कई बंकर तबाह कर दिए. भारतीय सेना ने यह जवाबी कार्रवाई तब की, जब पाकिस्तान की ओर से पूंछ के शाहपुर और कर्णी सेक्टर में लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान : पेड़ों पर बमबारी के लिए भारतीय पायलटों के खिलाफ प्राथमिकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन किया. इसमें जम्मू कश्मीर के एक एसपीओ घायल हो गए. इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के चार बंकर तबाह कर दिए और शुक्रवार देर रात तक फायरिंग होती रही. इसी दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय क्षेत्र के रिहायशी इलाके में मोर्टार से हमला बोला गया, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में हथियारबंद समूहों को काम नहीं करने देंगे : इमरान
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक (Air Strike) किया था. इसे लेकर भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव स्थिति है.
यह भी पढ़ें : Air Strike के बाद भारतीय वायुसेना ने ये ट्वीट कर किया पाकिस्तान पर हमला
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले काफी समय से बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं. दोनों पड़ोसी देशों के पास परमाणु बम है. इस वक्त दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाकू विमान का इस्तेमाल कर रहे हैं. भले ही पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को रिहाकर शांति की अपील कर रहा हो, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्रालय ने सेना के जवान के अपहरण की खबर को गलत बताया, अफवाहों से बचने की सलाह
2 मार्च को, एक नौ महीने के बच्चे सहित एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई थी और दो अन्य ने पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मोर्टार के गोले दागने के बाद दो लोगों को घायल कर दिया था। पाकिस्तान सेना ने पिछले सप्ताह 60 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा के किनारे 70 से अधिक असैनिक और अगल-बगल के इलाकों को निशाना बनाया है. सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने एलओसी के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में राजौरी और पुंछ जिले में स्कूल-कॉलेजों को अस्थायी रूप से बंद करने आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सभी सीमावर्ती निवासियों को अपने घरों के अंदर रहने को कहा है.
Source : News Nation Bureau