पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर नापाक हरकत की है. पाकिस्तानी सेना की ओर से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सीजफायर का उल्लंघन (ceasefire violance) किया गया, जिसका भारतीय सेना के जवानों (Indian Army) ने मुंह तोड़ जवाब दिया. इंडियन आर्मी की इस एक्शन में पाकिस्तान के 3 जवान मारे गए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सेना के सूत्र के मुताबिर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में बुधवार और गुरुवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. बुधवार को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना के 2 जवान मारे गिराए, जबकि एक घायल हो गया. वहीं, गुरुवार सुबह पाकिस्तान सेना के एक जवान की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. पाकिस्तानी सेना के जवानों ने रविवार को पुंछ जिले के केरानी और क़स्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. इस पर इंडियन आर्मी के जवानों ने कमान संभाला और जमकर गोलीबारी की. इस दौरान दोनों देशों की ओर से खूब फायरिंग हुई.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले दिनों भी सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. भारत ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया था. पाकिस्तान ने घुसपैठ कराने के लिए फायरिंग की थी. भारत ने जवाबी कार्रवाई में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और तोपों से गोले दागे थे.
Source : News Nation Bureau