लॉर्ड्स में टीम इंडिया की आएगी शामत! तीसरे टेस्ट में होगी अग्नि परीक्षा, इंग्लैंड ने की खास तैयारी
शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कांग्रेस नेता बोले- कानून को हाथ में लेना गलत
छांगुर बाबा केस में ईडी करेगी जांच, केस से जुड़े आरोपियों से होगी पूछताछ
Bihar Bandh LIVE: संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी के साथ ईसी ऑफिस जाते वक्त पुलिस ने रोका
सीबीआई को बड़ी सफलता: 23 साल से फरार मोनिका कपूर का अमेरिका से प्रत्यर्पण
कैंटीन कर्मचारी को पीटने पर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने दी सफाई
क्या पहली बार यौन संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग होना नॉर्मल है? ये बातें हर कपल को पता होनी चाहिए
पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के संविदा कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ तीन दिन का धरना शुरू
मतदाता सूची की जांच के आदेश से राहुल और तेजस्वी की उड़ी नींद : केशव प्रसाद

आजम खान के विश्वविद्यालय को मिला T-55 रूसी टैंक

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के विश्वविद्यालय को सेना ने सोवियत संघ के समय का टी-55 तोप गिफ्ट किया है।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के विश्वविद्यालय को सेना ने सोवियत संघ के समय का टी-55 तोप गिफ्ट किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आजम खान के विश्वविद्यालय को मिला T-55 रूसी टैंक

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के विश्वविद्यालय को सेना ने सोवियत संघ के समय का टी-55 तोप गिफ्ट किया है।

Advertisment

रामपुर में इस टैंक को आजम खान के ट्रस्ट की तरफ से चलाए जा रहे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस में रखा जाएगा।

आजम खान ने पिछले साल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से इस विश्वविद्यालय के लिये एक तोप की मांग की थी। उनका कहना था कि ऐसे टैंक के होने से छात्रों को हथियारों के बारे में जानकारी मिलेगी।

विश्वविद्यालय को ये तोप अहमदाबाद से भेजा गया है। जिसे यूनिवर्सिटी के कैंपस में रखा गया है। 

ले. जनरल हरीश ठुकराल ने एक समारोह में इस तोप को आज़म खान को सौंपा।

इस टैंक को 1968 में सेना में शामिल किया गया था और यह 2011 तक सेवारत रहा। इसका इस्तेमाल 1971 में पाकिस्तान के साथ लड़ाई के लिये किया गया था। ये नाइट विज़न टेक्नोलॉजी से लैस है और जैविक और केमिकल विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है।

और पढ़ें: कर्नाटक बंद: नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

Source : News Nation Bureau

indian-army Bipin Rawat Aazam Khan MA Jauhar University
      
Advertisment