/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/55-indianarmynew.jpg)
फाइल फोटो
भारतीय सेना ने पिछले 18 घंटे में दो घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है। आतंकी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे नौगाम और गुलमर्ग में सीमापार से दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। मुश्तैद जवानों ने आतंकियों को खदेड़ दिया। इस दौरान भारी गोलीबारी भी हुई।
सैन्य अधिकारी ने कहा, 'पिछले 18 घंटे में दो आतंकियों ने नौगाम और गुलमर्ग सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। जिसे नाकाम कर दिया गया।'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 12 से 21 नवंबर के बीच पाकिस्तान ने 27 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसपर विरोध जताने के लिए पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को समन किया गया।
MEA summoned Pakistan's Dy HC & stated that despite calls for restrain Pakistan violated ceasefire 27 times from 12-21 Nov-Vikas Swarup, MEA pic.twitter.com/Dp1vIGHIZc
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान की बर्बरता के बाद भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाक के 3 जवान मारे गए हैं।
HIGHLIGHTS
- पिछले 18 घंटे में आतंकियों ने दो बार की घुसपैठ की कोशिश
- आतंकियों और सेना के बीच हुई भारी गोलीबारी
- 12 से 21 नवंबर पाकिस्तान 27 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन