मेक इन इंडिया के तहत सेना ने 15,000 करोड़ रू के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, नहीं होगी गोला-बारूद की कमी

आखिर कई सालों की देरी के बाद भारतीय थल सेना ने अपने हथियारों और टैंकों के गोला-बारूद बनाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

आखिर कई सालों की देरी के बाद भारतीय थल सेना ने अपने हथियारों और टैंकों के गोला-बारूद बनाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मेक इन इंडिया के तहत सेना ने 15,000 करोड़ रू के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, नहीं होगी गोला-बारूद की कमी

जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)

आखिर कई सालों की देरी के बाद भारतीय थल सेना ने अपने हथियारों और टैंकों के गोला-बारूद बनाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय और आर्मी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मेगा प्रोजेक्ट में करीब 11 निजी कंपनियों को शामिल किया जाएगा और इसकी निगरानी थल सेना और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी करेंगे।

गौरतलब है कि गोला-बारूद का भंडार तेजी से घटने को लेकर सुरक्षा बल पिछले कई बरसों से चिंता जता रहे थे। जिसके बाद इस बड़ी परियोजना को अंतिम रूप दे गया था।

इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य गोला-बारूद के आयात में होने वाली लंबी देरी और इसका भंडार घटने की समस्या का हल करना है। सरकार का यह कदम इस समस्या का हल करने की दिशा में प्रथम गंभीर प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

और पढ़ें: नवाज शरीफ के बयान को मीडिया ने किया गलत तरीके से पेश : पीएमएल-एन

मेक इन इंडिया के तहत शुरू की जा रही इस परियोजना में सभी बड़े हथियारों के लिए एक 'इंवेंट्री' बनाएगा, ताकि सेना 30 दिनों का युद्ध लड़ सके जबकि इसका दीर्घकालीन उद्देश्य आयात पर निर्भरता को घटाना है।

इस परियोजना के लिए अगले 10 साल का एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आधिकारिक सूत्र के अनुसार शुरू में कई तरह के रॉकेटों, हवाई रक्षा प्रणाली, तोपों, बख्तरबंद टैंकों, ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य के लिए गोलाबारूद का उत्पादन समयसीमा के अंदर किया जाएगा।

बता दें कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत काफी समय से सेना के लिए हथियार और गोला-बारूद की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दे रहे हैं।

इससे पहले जुलाई 2017 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 152 प्रकार के गोला-बारूद में सिर्फ 61 प्रकार का भंडार ही उपलब्ध है और युद्ध की स्थिति में यह सिर्फ 10 दिन चलेगा।

जबकि, निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक गोला-बारूद का भंडार एक महीने लंबे युद्ध के लिए पर्याप्त होना चाहिए।

और पढ़ें: पानी के झगड़े से सुलगा औरंगाबाद, दो लोगों की मौत, इंटरनेट सेवा बंद

Source : News Nation Bureau

indian-army Defence Ministry Bipin Rawat Make In India
Advertisment