जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आंतकियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं। सीआरपीएफ और आंतकियों के बीच यह मुठभेड़ बीते कुछ घंटों से चल रही है। सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन पर हमले के बाद आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई।
आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के संबल में सुरक्षाबलों की 45वीं बटालियन के सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था। जिसकी जवाबी कार्रवाई में सेना ने हमले के जवाब में मोर्चा संभाला और आंतकियों के साथ मुठभेड़ में 4 आंतकियों को मार गिराया।
मुठभेड़ में 4 आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने उनके हथियार ज़ब्त कर लिए है। इस हमले में सीआरपीएफ जवानों ने आतंकियों के आत्मघाती हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया।
एनकाउंटर के बाद जम्मू एंड कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं कि यह आतंकवादी कौन थे और किस संगठन से ताल्लुक रखते थे।'
बता दें कि बीते कुछ दिनों में आंतकियों के बीच मुठभेड़ की घटनाओं में काफी इज़ाफा हुआ है। इससे पहले 3 जून को भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हाईवे पर काजीगुंड में सेना के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हुए थे जबकि 4 अन्य गंभीर रुप से घायल हुए थे।
वहीं, पूंछ सेक्टर में एक और घटना में पाकिस्तान की ओर से जारी सीज़फायर उल्लंघन में कम से कम एक नागरिक घायल हुआ था।
जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
इससे पहले बीते गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा और कृष्णा घाटी क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियार, ऑटोमेटिक्स, 82 मिमी और 120 मिमी मोर्टारों की अंधाधुंध गोलाबारी की शुरूआत की थी। इस हमले में भी दो नागरिक घायल हुए थे।
अपडेट्स
We are trying to identify who these terrorists were and which organisation they belong to: Jammu and Kashmir DGP SP Vaid pic.twitter.com/QQl0XgK0gf
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
WATCH: CRPF jawans raise 'Bharat Mata ki Jai' slogans after thwarting suicide attack attempt by fidayeen terrorists on camp in Bandipora,J&K pic.twitter.com/r0ileu4MRR
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
Weapons seized from the Four killed terrorists who were trying to carry out a suicide attack on CRPF camp at Sumbal in Bandipora of J&K pic.twitter.com/Jytj9VqX78
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
Four terrorists killed as they attack 45 Bn CRPF camp at Sumbal in Bandipora district of J&K (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/YitB4weLZs
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
खेल की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau