जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी चौकी को उड़ा दिया। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। भारतीय जवानों ने उस पाकिस्तानी पोस्ट को निशाना बनाकर गोले दागे जहां से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था।
घटना पुंछ जिले के मेंढ़र सेक्टर की है जहां भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के तरफ से जारी सीजाफयार के उल्लंघन का जवाब दे रही थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
गुरुवार को भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर के हाजिपीर में भी बगैर किसी उकसावे की गोलीबारी की थी। जिसका भारतीय जवानों ने भी माकूल जवाब दिया था।
इसे भी पढ़ेंः पाक ने लगातार तीसरे दिन तोड़ा सीजफायर, सेना-BSF की कार्रवाई में दो ढेर
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आईजी सोनाली मिश्रा ने कहा, 'पाकिस्तान भारत में शांति नहीं चाहता है। यही कारण है कि वह सीजफायर का उल्लंघन करता है। कल (बुधवार) भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था। बीएसएफ और सेना माकूल जवाब दे रही है। हमारे सूत्रों के मुताबिक, उस तरफ (पाकिस्तान) 2 मारे गये हैं।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau