भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई बंकरों को किया तबाह, वीडियो वायरल

इस विडियो में भारतीय सेना के जवान को अपने अफसर से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बंकर ध्वस्त हो गया।

इस विडियो में भारतीय सेना के जवान को अपने अफसर से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बंकर ध्वस्त हो गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई बंकरों को किया तबाह, वीडियो वायरल

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई बंकरों को किया तबाह

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के बंकर उड़ा दिए। एक के बाद एक साथ धमाके करके पाकिस्तान के कई बंकर को तबाह कर दिया।

Advertisment

विडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि धमाके के बाद धुंआ उठ रहा है। इस विडियो में भारतीय सेना के जवान को अपने अफसर से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बंकर ध्वस्त हो गया।

विडियो में भारतीय सेना का एक जवान अफसर से कह रहा है, 'लग गया टैंक सर, गिरा दिया हां सर, हिट हो रहा है गिर गया, गिरा दिया, आधा तो हो गया ढेर यह तो गया। एक बंकर तो गया।'

हालांकि अभी तक सेना के तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ेंः मुफ्ती की अपील, कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले टीवी शो नहीं करे नैशनल मीडिया

इसे भी पढ़ेंः आतंकवादी को दफनाते वक्त साथियों ने दी 'बंदूक से सलामी', लगाया भारत विरोधी नारा

Source : News Nation Bureau

pakistan indian-army bunkers destroyed mutilation
      
Advertisment