Arunachal Pradesh में आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट की मौत

Indian Army Cheetah helicopter crashed near Tawang area in Arunachal Pradesh: बुधवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश में आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत की खबरआ रही है. सेना के अधिकारी ने बताया कि ये हादसा तवांग के पास हुआ है. उन्होंने बताया कि तवांग के निकट अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भर रहा..

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Cheetah

Indian Army Cheetah helicopter( Photo Credit : Twitter/ANI)

Indian Army Cheetah helicopter crashed near Tawang area in Arunachal Pradesh: बुधवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश में आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत की खबरआ रही है. सेना के अधिकारी ने बताया कि ये हादसा तवांग के पास हुआ है. उन्होंने बताया कि तवांग के निकट अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भर रहा सेना का चीता हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10 बजे नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया है. जिसमें से एक की बाद में मौत हो गई.

Advertisment

लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए पायलटों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है. अभी दुर्घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. 

बता दें कि तवांग इलाका चीन के साथ लगते एलएसी से सटा हुआ है. चीन तवांग पर ये कह कर अपना दावा ठोकता रहता है कि ये तिब्बत का हिस्सा है. इसीलिए दोनों देशों के बीच इस इलाके को लेकर अक्सर तनाव बना रहता है.

HIGHLIGHTS

  • अरुणाचल में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
  • चीता हेलीकॉप्टर में सवार थे दो पायलट
  • एक पायलट की अस्पताल में हुई मौत

Source : News Nation Bureau

Cheetah helicopter Arunachal Pradesh News indian-army चीता हेलीकॉप्टर
      
Advertisment