/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/95-india-china.jpg)
संयुक्त अभ्यास के दौरान भारत-चीन की सेना (ANI)
भारत और चीन की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पूर्वी लद्धाख में सैन्य अभ्यास किया। दोनों देशों के बीच 2013 में हुए सीमा रक्षा सहयोग समझौता के तहत यह सैन्य अभ्यास किया गया।
पूर्वी लद्धाख वही जगह है जहां पर भारत चीन के बीच 1962 में भयंकर युद्ध हुआ था। आपसी बातचीत की प्रकिया और सहयोग को आगे बढ़ाते हुए दोनों देश की सेनाओं ने सामरिक अभ्यास किया।
सिनो इंडिया कोऑपरेशन के नाम से दोनों देशों की सेनाओं ने ऐसा अभ्यास दूसरी बार किया है। दिनभर चले इस अभ्यास में मानवीय सहायता और आपदा राहत के अभ्यास में भूकंप जैसे हालत बनाए।
Indian and Chinese armies today held the second joint tactical exercise “Sino India Cooperation 2016 A” pic.twitter.com/LHrAFhrqj0
— ANI (@ANI_news) October 19, 2016
भारतीय सेना की तरफ से टीम की अगुवाई ब्रिगेडियर आरएस रमन ने किया जबकि चीन की तरफ से कमान सीनियर कर्नल फन जुन संभाल रहे थे।
Indian and Chinese armies today held the second joint tactical exercise “Sino India Cooperation 2016 A” pic.twitter.com/XVQtEqssms
— ANI (@ANI_news) October 19, 2016
इस सैन्य अभ्यास का मकसद सरहद पर दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग के रिश्ते को बनाए रखने के साथ शाति और पार्रदशिता को बनाए रखना है।