भारत और चीन की सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर में किया संयुक्त अभ्यास

भारतीय सेना की तरफ से टीम की अगुवाई ब्रिगेडियर आरएस रमन ने किया जबकि चीन की तरफ से कमान सीनियर कर्नल फन जुन संभाल रहे थे।

भारतीय सेना की तरफ से टीम की अगुवाई ब्रिगेडियर आरएस रमन ने किया जबकि चीन की तरफ से कमान सीनियर कर्नल फन जुन संभाल रहे थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारत और चीन की सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर में किया संयुक्त अभ्यास

संयुक्त अभ्यास के दौरान भारत-चीन की सेना (ANI)

भारत और चीन की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पूर्वी लद्धाख में सैन्य अभ्यास किया। दोनों देशों के बीच 2013 में हुए सीमा रक्षा सहयोग समझौता के तहत यह सैन्य अभ्यास किया गया।

Advertisment

पूर्वी लद्धाख वही जगह है जहां पर भारत चीन के बीच 1962 में भयंकर युद्ध हुआ था। आपसी बातचीत की प्रकिया और सहयोग को आगे बढ़ाते हुए दोनों देश की सेनाओं ने सामरिक अभ्यास किया।

सिनो इंडिया कोऑपरेशन के नाम से दोनों देशों की सेनाओं ने ऐसा अभ्यास दूसरी बार किया है। दिनभर चले इस अभ्यास में मानवीय सहायता और आपदा राहत के अभ्यास में भूकंप जैसे हालत बनाए।

भारतीय सेना की तरफ से टीम की अगुवाई ब्रिगेडियर आरएस रमन ने किया जबकि चीन की तरफ से कमान सीनियर कर्नल फन जुन संभाल रहे थे।

इस सैन्य अभ्यास का मकसद सरहद पर दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग के रिश्ते को बनाए रखने के साथ शाति और पार्रदशिता को बनाए रखना है।

INDIA china Jammu and Kashmir indian-army
Advertisment