रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने डीआरडीओ ने शुक्रवार को वायु सेना को एक और C17 भारी परिवहन विमान खरीदने की अनुमति दे दी।
साथ ही 5500 करोड़ रुपये में 6 मल्टिपरपस समुद्री विमान खरीदने के लिए तटरक्षक बल के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया।
रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में कामकाज की भी समीक्षा की गई और 1265 करोड़ रुपये की लागत से इन्फन्ट्री लड़ाकू विमानों के लिए भारत में डिजाइन और विकसित 1500 न्यूक्लियर बायलॉजिकल एंड केमिकल (एनबीसी) युद्ध संरक्षण प्रणाली की खरीद को भी मंजूरी मिल गई।
डीएसी ने 419 करोड़ रुपये में 500 हल्के रडारों की खरीद के लिए सेना और वायुसेना के एक और प्रस्ताव को भी मंजूर किया।
Source : News Nation Bureau