युवाओं को भारतीय वायुसेना और उसकी ताकत से अवगत कराने के लिए हाल ही में एक वीडियो गेम लॉन्च किया गया है. इस गेम को भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ ने बुधवार को लॉन्च किया. ये एक मोबाइल वीडियो गेम है जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान जैसा एक पायलट पात्र है.
इंडियन एयर फोर्स: ए कट एबव के नाम से लॉन्च हुआ ये गेम एयर स्ट्राइक सहित कई हवाई यु्द्ध और मिशनों पर आधारित है. धनोआ ने कहा कि इसका मकसद युवाओं को वायुसेना की वास्तविकता से परिचय कराना है. उन्होंने कहा, इस गेम के जरिए युवा वायुसेना के बारे में और ज्यादा जान पाएंगे और इसे करियर के तौर पर चुनने के लिए प्रेरित होंगे.
यह भी पढ़ें: हरेली पर्व पर अलग ही अंदाज में दिखे सीएम भूपेश बघेल, ऐसे स्वीकार किया लोगों का अभिनंदन
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, उन्नाव रेप से जुड़े सभी 5 केस दिल्ली ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक ये गेम एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है. इस गेम में 14 साल से ऊपर के बच्चे ही खेल सकेंगे. इस गेम में कुल 10 मिशन हैं और प्रत्येक मिशन में तीन सब-मिशन हैं. पहले चरण का गेम (सिंगल प्लेयर कैंपेन) बुधवार को लॉन्च किया गया, जबकि दूसरे चरण का (मल्टी प्लेयर गेम) वायु सेना दिवस के मौके पर अक्टूबर में जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस गेम में एक मूंछों वाला पायलट भी है जो बिल्कुल अभिनंदन जैसा लगता है.