यूक्रेन से भारतीयों को लाने वायुसेना का C-17 सुबह 4 बजे रोमानिया रवाना, 26 फ्लाइट्स होंगी संचालित

भारतीय वायुसेना यूक्रन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन गंगा अभियान के तहत कई सी-17 विमान तैनात कर सकती है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
C 17

भारतीय वायु सेना भी ऑपरेशन गंगा से सीधे तौर पर जुड़ी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना का सी-17 (C-17) परिवहन विमान बुधवार सुबह चार बजे रोमानिया (Romania) के लिए रवाना हो गया. विमान ने दिल्ली के पास हिंडन एयर स्टेशन पर अपने बेस से उड़ान भरी. गौरतलब है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस (Russia) की आक्रामक सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए वायुसेना (Indian Air Force) को मोर्चे पर जुट जाने को कहा है.

Advertisment

यूक्रेन के पड़ोसी देशों से लाया जा रहा भारतीयों को वापस
सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना यूक्रन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन गंगा अभियान के तहत कई सी-17 विमान तैनात कर सकती है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को रूस द्वारा हमला करने के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी यू्क्रेन की सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है.

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन की पुलिस भारतीय छात्रों को कर रही परेशान, ट्रेन में चढ़ने से रोका

तीन दिनों में आईएएफ की 26 उड़ानें होंगी संचालित
इस बीच रूस की ओर से छेड़ा गया युद्ध यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव तक पहुंच गया है. खार्किव में एक बड़े हमले में लगभग एक दर्जन नागरिकों की मौत हो गई है. ऐसे में खार्किव प्रशासन ने बुधवार को अपने नागरिकों को खास सावधानी बरतने को कहा है. कीव औऱ खार्किव में मिसाइल हमले के खतरे के बीच भारतीयों की वतन वापसी का अपना अभियान चला रहा है. अगले तीन दिनों में आईएएफ की 26 उड़ानें संचालित होने वाली हैं.

12 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं
यूक्रेन के घटनाक्रम पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विदेश सचिल हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अब तक 12,000 भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं, जो वहां मौजूद कुल भारतीयों का लगभग 60 प्रतिशत है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि कोई भी भारतीय अभी कीव में नहीं फंसा है. विदेश सचिव ने कहा कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों में जाएं और जब भी संभव हो वहां से बाहर निकलें. वे हंगरी, स्लोवाकिया, रोमानिया, पोलैंड और मोल्दोवा की ओर जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इन मार्गों से 7,700 नागरिक बाहर निकल चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः  रूसी हमले के बीच यूक्रेन को याद आया मुगलों द्वारा राजपूतों का नरसंहार

भारत ने यूक्रेन को भेजी मानवीय सहायता
इस बीच भारत की ओऱ से मानवीय सहायता के साथ पहली उड़ान पोलैंड के रास्ते यूक्रेन भेजी गई है. यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता की पहली खेप लेकर मंगलवार सुबह एक उड़ान रवाना हुई. खेप में दवाएं, चिकित्सा उपकरण और अन्य राहत सामग्री शामिल थी. श्रृंगला ने कहा कि एक अन्य उड़ान बुधवार को पोलैंड के रास्ते दूसरी खेप लेकर रवाना होगी.

HIGHLIGHTS

  • ऑपरेशन गंगा में अब भारतीय वायुसेना भी शामिल
  • अगले तीन दिनों में IAF करेगी 26 उड़ानें संचालित
  • 12 हजार भारतीय अब तक यूक्रेन छोड़ चुके हैं
रूस पीएम नरेंद्र मोदी russia Indian Air Force Romania भारतीय वायुसेना c-17-विमान बिग बॉस 17 रोमनिया यूक्रेन ऑपरेशन गंगा PM Narendra Modi ukraine Operation Ganga
      
Advertisment