भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एसयू -30 विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

एक भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एसयू -30 विमान का संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया।

एक भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एसयू -30 विमान का संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एसयू -30 विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

लड़ाकू विमान एसयू -30

एक भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एसयू -30 का संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया। भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान सुखोई-30 उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद चीन बॉर्डर के पास लापता हो गया है।

Advertisment

आधिकारिक आईएएफ के सूत्रों के मुताबिक, एसयू -30 विमान नियमित ट्रेनिंग मिशन पर सुबह 11 बजे रवाना हुआ था। इसमें दो पायलट सवार थे। भारतीय वायुसेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर असम के तेजपुर से सुखोई-30 ने उड़ान भरी थी।

और पढ़ेंः नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल, आर्थिक मोर्चे पर कैसा रहा 'नमो' का राज

तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर की तरफ पहुंचने के साथ ही विमान का रडार से संपर्क टूट गया।  विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने या और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा है कि विमान को खोजने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

HIGHLIGHTS

  • एक भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एसयू -30 का संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया
  • भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान सुखोई-30 उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद चीन बॉर्डर के पास लापता हो गया है

Source : News Nation Bureau

su 30 indian air force su 30 missing fighter jet Su 30
Advertisment