logo-image

फ्रांस में भारतीय टीम के ठिकाने में घुसपैठ की कोशिश, राफेल डील से जुड़े दस्तावेज चुराने की कोशिश

राफेल डील का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. फ्रांस से एक खबर सामने आई है, यहां राफेल से जुड़ी भारतीय टीम के ठिकाने में घुसपैठ की कोशिश की गई है.

Updated on: 22 May 2019, 07:31 PM

नई दिल्‍ली:

राफेल डील का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. फ्रांस से एक खबर सामने आई है, यहां राफेल से जुड़ी भारतीय टीम के ठिकाने में घुसपैठ की कोशिश की गई है. सूत्र बताते हैं कि रविवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक उपनगर में भारतीय एयरफोर्स राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम के ठिकाने में घुसपैठ की कोशिश की गई. इस कोशिश के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अलर्ट हो गई है. इस संबंध में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

फ्रांस में भारतीय वायुसेना की टीम की अगुवाई ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी कर रहे हैं, जिनका काम 36 राफेल विमान के निर्माण और भारतीय अधिकारियों की ट्रेनिंग पर नजर रखना है. सूत्रों के अनुसार, एयर फ्रांस ने इस घटना के बारे में पहले ही भारतीय रक्षा मंत्रालय को सूचित कर दिया है. भारतीय वायुसेना इस हरकत के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है.