/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/04/mig-12.jpg)
जोधपुर में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश (फाइल-अजय शर्मा)
राजस्थान के जोधपुर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एयरफोर्स के एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान मिग-27 बताया जा रहा है। एयरफोर्स का लड़ाकू विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।
Indian Air Force MiG 27 crashes near Rajasthan's Jodhpur, Pilot safe; More details awaited. pic.twitter.com/bVa9LiTZgv
— ANI (@ANI) September 4, 2018
भारतीय वायुसेना का मिग-27 विमान क्रैश होने के बाद गांव के लोगों में अफरा तफरी मच गई।
मंगलवार सुबह जोधपुर के देवलिया गांव के पास बनाड़ क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर जालेली आईचा गांव में लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। तेज धमाके के साथ लड़ाकू विमान जमीन पर गिरा और जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जान माल को हानि नहीं हुई है।
मिग-27 क्रैश होने के बाद उसमें लगी आग।
और पढ़ेंः भारतीय वायुसेना का सुखोई विमान नासिक में क्रैश, बाल बाल बचे पायलट
घटनास्थल पर बेहोशी हालत में पड़ा विमान का पायलट।
मौके पर सेना के जवान भी पहुंच चुके हैं। घटना स्थल पर वायुसेना के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
Source : News Nation Bureau