/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/03/97-helicopter.jpg)
वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में मंगलवार को लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में घायल यात्रियों में से एक की मौत हो गई है।
यह दुर्घटना तब हुई जब एमआई-17 केदारनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था।
एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आठ लोग सवार थे, जिनमें छह यात्री, पॉयलट व सह-पॉयलट शामिल हैं।
One person has succumbed to his injuries in IAF Mi-17 V5 helicopter crash near #Uttarakhand's Kedarnath.
— ANI (@ANI) April 3, 2018
सवार यात्रियों में से 5 को मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं। हालांकि गंभीर रूप से घायल यात्री की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि यह पर्वतीय इलाका हेलीकॉप्टरों के लिए काफी जोखिम भरा है।
इससे पहले 10 जून, 2017 को मुंबई की एक निजी विमानन कंपनी का हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ में उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में सवार इंजीनियर की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: SC/ST कानून के खिलाफ नहीं लेकिन निर्दोषों को न हो सजा : SC
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau