वायु सेना के जगुआर विमान का फ्यूल टैंक गिरा, पायलट ने कराई Emergency landing

विमान से जैसे ही फ्यूल टैंक गिरे तो उनमें धमाके के साथ आग लग गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
वायु सेना के जगुआर विमान का फ्यूल टैंक गिरा, पायलट ने कराई Emergency landing

जगुआर विमान हुआ हादसे का शिकार

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते ही वायु सेना के जगुआर विमान का फ्यूल टैंक गिर गया. विमान से जैसे ही फ्यूल टैंक गिरे तो उनमें धमाके के साथ आग लग गई. अंबाला शहर में बलदेव नगर स्थित गांधी मैदान से सटी कालोनी के साथ लगी एयरफोर्स फैसिंग पर यह फ्यूल टैंक गिरे. लोगों ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि लोग सकते में आ गए. 

Advertisment

जानकारी के अऩुसार सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते हुए विमान के दो फ्यूल टैंक गिर गिर गए. इसके बावजूद भी उसके पायलेट जहाज को सुरक्षित उड़ा ले गए. इस तरह से कोई हताहत नहीं हुआ.

Jaguar क्रैश होने की सूचना निकली अफवाह

इससे पहले एक अफवाह इस बात की चली कि लैंडिंग करते हुए एयरफोर्स स्टेशन के पास जगुआर से पक्षी के टकराने के विनान क्रैश हो गया, इतना ही नहीं साथ में यह भी कहा जा रहा था कि विमान के दोनों पायलट भी गंभीर हैं, लेकिन सुबह करीब 9 बजे डीएसपी रजनीश शर्मा ने इन सभी बातों का सिरे से खंडन कर दिया. हालांकि एयरफोर्स के अधिकारियों ने इस घटना पर कुछ भी बोलने से इन्कार दिया.

Ambala Air Base Indian Air Force Jaguar Aircraft iaf
      
Advertisment