/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/04/38-IndianAirForce.jpg)
अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलिकॉप्टर लापता (फाइल फोटो)
अरुणाचाल प्रदेश में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर लापता होने की खबर है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना (आईएएफ) के हेलिकॉप्टर पर तीन लोग सवार थे।
सूत्रों ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के सागाली में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर लापता हो गया। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे।'
सूत्रों के अनुसार वायुसेना का एडवांसड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) लापता है।
एक अधिकारी ने बाताया कि एडवांसड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने असम में तेजपुर सैन्य हवाईअड्डे से अपराह्न् 4.0 बजे के करीब उड़ान भरी थी।
उन्होंने कहा, 'बाढ़ राहत अभियान के लिए रवाना हुए हेलीकॉप्टर का उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद संपर्क टूट गया।'
मंगलवार को ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को ले जा रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर में एक खेल के मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
IAF chopper with three on board goes missing near Sagalee in Papum Pare district of #ArunachalPradesh: Defence source.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2017
रिजिजू ने वायुसेना के हेलिकॉप्टर के लापता होने की जानकारी ट्वीट कर दी। रिजिजू ने ट्वीट किया, 'पूर्वोत्तर में मौसम बेहद खराब है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन करीब-करीब उसी समय लापता हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की तलाश में पूरे राज्य की मशीनरी लगी हुई है।'