87th वायु सेना दिवस: बालाकोट में एयर स्ट्राइक करना भारतीय वायुसेना की सबसे बड़ी उपलब्धि

आज इंडियन एयरफोर्स अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
87th वायु सेना दिवस: बालाकोट में एयर स्ट्राइक करना भारतीय वायुसेना की सबसे बड़ी उपलब्धि

Air Force Day 2019 Live Updates( Photo Credit : ANI)

Air Force Day 2019 Live Updates: आज भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दिवस मनाया जा रहा है. इस साल 87वां एयरफोर्स दिवस (87th Air Force Day) मनाया जा रहा है. 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है. इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुखों ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है, आज की परेड हिंडन एयरबेस पर की जा रही है. 

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत को आजादी मिलने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था क्योंकि ये ब्रिटिश हुकूमत के अंडर में थी. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन किया गया था, जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था. भारतीय वायुसेना ने  द्वितीय विश्वयुद्ध में अपना शौर्य दिखाया था. आजादी के बाद इसमें से "रॉयल" शब्द हटाकर सिर्फ "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Defense Ministry Air Force Day 2019 Insdian Air Force air chief marshal rajnath-singh
      
Advertisment