/newsnation/media/post_attachments/images/india-newsabhinandanvardhaman895765-18.jpg)
विंग कमांडर अभिनंदन
भारतीय वायुसेना ने अमेरिका के उस शक का जवाब दिया जिसमें पाकिस्तान के एफ-16 विमान के गिराए जाने पर सवाल उठाया गया था. वायुसेना ने कहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के रेडियो मैसेज से साबित हुआ था कि 27 फरवरी को उसका एक एफ-16 वापस नहीं लौटा और पाक सीमा में 7-8 किलोमीटर अंदर जा गिरा था.
IAF sources also confirmed that radio communication of Pakistan Air Force intercepted by it confirms that one of the F-16s that attacked India on February 27 did not return to its base. https://t.co/pwjMA9tk0e
— ANI (@ANI) April 5, 2019
वायुसेना ने कहा कि 27 फरवरी को जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के भारतीय विमानों ने खदेड़ा तो विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को निशाना बना चुके थे. इसके बाद अभिनंदन के विमान को भी मिसाइल लगी थी. वायुसेना के मुताबिक उस दिन दो स्थानों पर लड़ाकू विमानों से पायलट को इजेक्ट होते हुए देखा गया था. इन दोनों के बीच 8-10 किलोमीटर का फासला था. इनमें से एक तो वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का विमान मिग 21 वाइसॉन था और दूसरा पाकिस्तानी वायुेसना का विमान था. इसके इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर इस विमान के एफ-16 होने की पुष्टि करते हैं.