श्री श्री रविशंकर ने कहा, अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो भारत में बन जाएंगे सीरिया जैसे हालात

श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को कहा कि अगर अयोध्या विवाद को जल्द से जल्द सुलझाया नहीं गया तो भारत भी सीरिया की तरह बन जाएगा।

श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को कहा कि अगर अयोध्या विवाद को जल्द से जल्द सुलझाया नहीं गया तो भारत भी सीरिया की तरह बन जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
श्री श्री रविशंकर ने कहा, अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो भारत में बन जाएंगे सीरिया जैसे हालात

श्री श्री रविशंकर (फोटो- @SriSriRaviShankar)

अयोध्या विवाद को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को कहा कि अगर अयोध्या विवाद को जल्द से जल्द सुलझाया नहीं गया तो भारत भी सीरिया की तरह बन जाएगा।

Advertisment

एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में श्रीश्री ने कहा कि 'अगर अयोध्या विवाद का को जल्द से जल्द नहीं सुलझाया जाता है तो भारत में भी सीरिया जैसे हालात बन जाएंगे।'

उन्होंने यह भी कहा, 'अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है, इसलिए उन्हें इस जगह से अपना दावा छोड़ पर मिशाल पेश करना चाहिए।'

श्री श्री रविशंकर ने यह भी कहा कि अयोध्या विवाद को कोर्ट के बाहर ही सुलझाया जाना चाहिए। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

श्री श्री रविशंकर के बयान पर वसीम रिजवी ने कहा कि यहां सीरिया जैसे हालात तो नहीं पैदा होंगे लेकिन अगर ये मामला जल्दी नहीं निपटाया गया तो हिंदू और मुसलमानों के बीच जो दरार पैदा हो रही है, वह गहरी खाई बन सकती है।

उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कुछ राजनीतिक लोग ही मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Sri Sri Ravi Shankar Ayodhya Dispute syria
      
Advertisment