भारत मलेशिया से ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की जल्द ही करेगी मांग: विदेश मंत्रालय

विचार-विमर्श और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में अपने केस की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद भारत मलेशिया सरकार से इस बारे में आग्रह करेगी।

विचार-विमर्श और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में अपने केस की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद भारत मलेशिया सरकार से इस बारे में आग्रह करेगी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
भारत मलेशिया से ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की जल्द ही करेगी मांग: विदेश मंत्रालय

ज़ाकिर नाइक, विवादित इस्लामिक उपदेशक

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि वो मलेशिया से विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की मांग करेंगे।

Advertisment

हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये भी कहा है कि 'अनुरोध की प्रकृति' क्या होगी वो अगले दो सप्ताह में साफ़ होगी।

रवीश कुमार ने कहा, 'भारत बहुत जल्द ही मलेशिया के समक्ष ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिेए अधिकारिक तौर पर मांग भेजेगी। संभवत: अगले दो सप्ताह में ये भी साफ़ हो जाएगा कि 'अनुरोध की प्रकृति' क्या होगी।'

फिलहाल सरकार के भीतर ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। विचार-विमर्श और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में अपने केस की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद भारत मलेशिया सरकार से इस बारे में आग्रह करेगी।

भारत और मलेशिया के बीच फरवरी, 2011 से  प्रत्यर्पण संधि लागू है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि दोनो देश जांच एजेंसियां वांछित व्यक्तियों के प्रत्यर्पण की मांग एक-दूसरे से कर सकती हैं।

बता दें कि विवादित और भड़काऊ भाषणों के लिए मशहूर मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाईक को मलेशिया ने अपने यहां शरण दी है। हाल ही में नाइक को एक मस्जिद से बाहर निकलते हुए देखा गया था। जहां उसके साथ कई और लोग भी मौजूद थे।

जाकिर नाइक पर एनआईए ने दायर की चार्जशीट, पढ़ें कब-क्या हुआ

Source : News Nation Bureau

Malaysia MEA Zakir Naik
Advertisment