ज़ाकिर नाइक, विवादित इस्लामिक उपदेशक
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि वो मलेशिया से विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की मांग करेंगे।
हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये भी कहा है कि 'अनुरोध की प्रकृति' क्या होगी वो अगले दो सप्ताह में साफ़ होगी।
रवीश कुमार ने कहा, 'भारत बहुत जल्द ही मलेशिया के समक्ष ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिेए अधिकारिक तौर पर मांग भेजेगी। संभवत: अगले दो सप्ताह में ये भी साफ़ हो जाएगा कि 'अनुरोध की प्रकृति' क्या होगी।'
Maybe in the next couple of weeks, it will clear what will be the nature of the request: Raveesh Kumar,MEA #ZakirNaik
— ANI (@ANI) November 3, 2017
फिलहाल सरकार के भीतर ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। विचार-विमर्श और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में अपने केस की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद भारत मलेशिया सरकार से इस बारे में आग्रह करेगी।
भारत और मलेशिया के बीच फरवरी, 2011 से प्रत्यर्पण संधि लागू है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि दोनो देश जांच एजेंसियां वांछित व्यक्तियों के प्रत्यर्पण की मांग एक-दूसरे से कर सकती हैं।
बता दें कि विवादित और भड़काऊ भाषणों के लिए मशहूर मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाईक को मलेशिया ने अपने यहां शरण दी है। हाल ही में नाइक को एक मस्जिद से बाहर निकलते हुए देखा गया था। जहां उसके साथ कई और लोग भी मौजूद थे।
जाकिर नाइक पर एनआईए ने दायर की चार्जशीट, पढ़ें कब-क्या हुआ
Source : News Nation Bureau