समाजवाद, साम्यवाद से नहीं, रामराज्य से भारत चलेगा : योगी

यहां के टीडी कॉलेज प्रांगण में पूर्व मंत्री शहीद उमानाथ सिंह की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने विपक्ष पर हमला बोला

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
समाजवाद, साम्यवाद से नहीं, रामराज्य से भारत चलेगा : योगी

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एसपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि धर्म, जाति, मजहब और गरीबी हटाने की बात करने वाले यह जान लें कि समाजवाद, साम्यवाद नहीं, रामराज्य से भारत चलेगा। यहां के टीडी कॉलेज प्रांगण में पूर्व मंत्री शहीद उमानाथ सिंह की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा, '1994-95 में प्रदेश में अराजकता चरम पर थी। इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए शहीद हुए पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के नाम से अब जौनपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण होगा।'

Advertisment

योगी ने कहा कि जौनपुर पंडित दीनदयालजी की कर्मभूमि रही है। यहीं उन्होंने अंत्योदय की बात की थी। इसी भाव को शहीद हुए उमानाथ सिंह ने आगे बढ़ाया और तत्कालीन एसपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।

प्रदेश के लोगों को लगभग डेढ़ साल से 'रामराज्य' का ट्रेलर दिखा रहे संत-महंत मुख्यमंत्री ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में अब प्रदेश की सरकार समानता का भाव पैदा करने का काम कर रही है। पहली बार गरीबों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि सरकार के धन का एक-एक रुपया यदि किसी योजना के नाम पर भेज जाए, तो वह सीधे उनके खाते में पहुंचे। योगी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने 'गरीबी हटाओ' के खूब नारे दिए, लेकिन ईमानदारी से काम नहीं किए। 1970 के दशक में कांग्रेस ने जो योजनाएं चलाईं उनका लाभ पात्रों को नहीं मिल पाया। आज सरकार ने 87 लाख परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराए। 52 लाख गरीबों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए।

स्वछ भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जौनपुर में कूड़ों का ढेर नजर आ रहा है। इसे अभियान चलाकर 15 सितंबर तके साफ किया जाना चाहिए।

योगी ने कहा कि इस अभियान में हर नागरिक की हिस्सेदारी होनी चाहिए। दो अक्टूबर तक बेस लाइन सर्वे के आधार पर जिलों को 'ओडीएफ ' (खुले में शौच से मुक्त) घोषित किया जाएगा।

Source : IANS

Yogi Adityanath Communism BJP
      
Advertisment