पाकिस्तान से जो लोग मेडिकल वीजा न मिलने की वजह से भारत आकर इलाज नहीं करवा पा रहे हैं उनके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अच्छा खबर सुनाई है।
देश के 71वें आजादी के पर्व यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुषमा ने ट्वीट कर ये जानकार दी है कि भारत के साथ लंबित सभी वाजिब मामलों में पाकिस्तान के लोगों को मेडिकल वीज दिया जाएगा।
विदेश मंत्री ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हम उन सभी विचाराधीन जरुरतमंद लोगों को वीजा दिया जाएगा जो पाकिस्तान से यहां इलाज के लिए आना चाहते हैं।' बता दें कि इससे पहले सुषमा स्वराज ने एक कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी लड़की फैजा तनवीर को मेडिकल वीजा दिया था।
और पढ़ें: भारत को घेरने के चक्कर में कर्ज के दलदल में फंस गई चीन की अर्थव्यवस्था
फैजा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सुषमा से मेडिकल वीजा की मांग की थी। फैजा के मामले में ही पिछले महीने सुषमा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार रहे सरताज अजीज को खरी-खोटी सुनाई थी।
सुषमा ने लगातार 9 ट्वीट किए थे। उन्होंने लिखा था कि उम्मीद करती हूं सरताज अजीज को अपने देशवासियों के लिए कुछ दर्द हो रहा होगा। उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत आने से कोई दिक्कत नहीं है, बस मेडिकल वीजा के लिए सरताज अजीज की चिट्ठी चाहिए।
और पढ़ें: जब पाक महिला ने सुषमा स्वराज से कहा, काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं
Source : News Nation Bureau