/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/28-rafale.jpg)
भारतीय वायुसेना में 2019 तक शामिल होगा रफैल
अगले तीन साल में भारत को पहला रफैल फाइटर जेट मिल जाएगा। भारत ने पिछले महीने ही फ्रांस से 36 रफाले लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा 59,000 करोड़ रुपए में तय किया था।
भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप रहा ने कहा, 'भारत को अगले तीन साल में फ्रांस से अपना पहला रफैल फाइटर जेट मिलेगा।'
India will get first tranche of #Rafale fighter jets from France in the next 3 years, says IAF chief Arup Raha. pic.twitter.com/W7D4qMH5WQ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2016
रफैल जेट के वायुसेना में शामिल होने के बाद उसकी शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा। रफैल जेट दुश्मनों के रडार को भी मात देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल फ्रांस यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की थी। टेंडर में सबसे कम दाम और आसान मेंटिनेंस के कारण रफैल बनाने वाली फ्रांस की कंपनी को सौदा हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें- राफेल विमान की छह खास बातें, पांचवी खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Source : News Nation Bureau