logo-image

बार-बार युद्ध की धमकी देने वाला पाकिस्तान भारत के सामने सैन्य मामलों में है 'बौना', देखें दोनों की ताकत

महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है ये जानते हुए कि भारत के ताकत के आगे वो कही भी नहीं टिकता है. ये हम नहीं ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स इसकी पुष्टि करता है.

Updated on: 27 Aug 2019, 08:15 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान भारत को जंग की धमकी दे रहा है. सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाने की भारत को धमकी दी. उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए परमाणु युद्ध की धमकी दिया. महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है ये जानते हुए कि भारत के ताकत के आगे वो कही भी नहीं टिकता है. ये हम नहीं ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स इसकी पुष्टि करता है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के मुताबिक 137 देशों में से भारत की सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है. इसके साथ ही संख्या के हिसाब से भारतीय सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है.
वहीं, पाकिस्तान की सेना 15वें नंबर पर है. 

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रची साजिश, LOC पर तैनात किए 100 SSG कमांडो

भारत का रक्षा बजट 6 गुना अधिक
वहीं, अगर रक्षा बजट की तुलना करें तो भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान की तुलना में 6 गुना अधिक है. भारत का रक्षा बजट करीब 3.35 लाख करोड़ रुपये है जबकि पाकिस्तान का 49.8 हजार करोड़ रुपये. सैनिकों की संख्या की बात करें तो भारत के पास 13 लाख 62 हजार 5 सौ सैनिक है. वहीं पाकिस्तान के पास महज 6 लाख 37 हजार सैनिक.

भारत की वायुसेना के आगे पाकिस्तान कही नहीं टिकता

भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में लगभग दोगुने एयक्राफ्ट्स हैं. इसके अलावा भारत के पास कोम्बाट टैंक्स भी लगभग दोगुने हैं. भारतीय नौसेना की क्षमता भी पाकिस्तान से लगभग दोगुनी है.

भारत के पास एयरक्राफ्ट्स स्ट्रेंथ 2,185 है जबकि पाकिस्तान के पास 1,281 एयरक्राफ्ट्स स्ट्रेंथ है.

भारत के पास फाइटर्स 590 है वहीं, पाकिस्तान के पास 320 ही है.

भारत के पास अटैक एयरक्राफ्ट 804 है. वहीं पाकिस्तान के पास 410 एयरक्राफ्ट है.

भारत के पास 708 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं जबकि पाकिस्तान के पास 296 ही हैं.

भारत के पास 692 हेलीकॉप्टर्स हैं वहीं कंगाल पाकिस्तान के पास 322 हेलीकॉप्टर हैं.

भारत का टोटल हेलीकॉप्टर स्ट्रेंथ 720 है वहीं पाकिस्तान का 328 है.

भारत के पास 346 सर्विस देने लायक हवाई अड्डे हैं, जबकि पाकिस्तान के पास महज 151 हैं.

और भी पढ़ें:बेशर्म पाकिस्तान की शिकायत अफगानिस्तान ने UNSC में की, लगाया ये बड़ा आरोप

थल सेना की बात करें तो भारत की ताकत पाकिस्तान से दोगुनी है.

लैंड पावर   भारत पाकिस्तान
कोम्बाट टैंक्स  4,426                2,182
टोड आर्टिलरी                    4,158                  307
आर्म्ड फाइटिंग वेहिकल्स         3,147                

2,604

सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी           190 307
रॉकेट प्रोजेक्टर्स                 266 144

नौसेना की बात करें तो यहां भी पाकिस्तान भारत के आगे कही नहीं टिकता है.

नैवेल स्ट्रेंथ भारत    पाकिस्तान
टोटल नैवेल एसेट्स      295  197
एयरक्राफ्ट कैरियर्स               1

0

डिस्ट्रॉयर्स 11 0
फ्रिगेट्स 14 10
कॉर्वेटेस 22 

0

सबमैरिन्स 16 5
माइन वारफेयर      4                          3
पेट्रोल वेसल्स                       139 11

और पढ़ें:बिलावल भुट्टो का खुलासा, पहले श्रीनगर छीनने की बात करते थे अब PoK को बचाने के लाले पड़े

भारत की ताकत के आगे पाकिस्तान लंबे वक्त तक नहीं टिकेगा. ऐसे में पाकिस्तान सीधे युद्ध नहीं नापाक हरकत करने की कोशिश करेगा. पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन भारत पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम करने में लगा हुआ है. बॉर्डर पर पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है. भारत की तीनों सेना मुस्तैद है.