भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के इरादे से गुरुवार को मंत्रालय स्तर की बातचीत हुई। इस मीटिंग में अमेरिका की तरफ से माइकल फ्रोमेन व्यापार प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे थे।
गुरुवार से 10वें भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की शुरुआत हुई है। इस बैठक में दोनो देश के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के इरादे से कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन और फ्रोमैन ने व्यापार और निवेश को ज़्यादा मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान वीजा, सीमाशुल्क सहयोग, सामानों के लिए अधिक खुला बाजार और बौद्धिक संपदा अधिकार इत्यादि प्रमुख मुद्दों पर विचार किया गया।
दरअसल टीपीएफ दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश मुद्दों पर चर्चा और समाधान के लिये एक द्विपक्षीय मंच है। 2015-16 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 109 अरब डॅालर का था, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनो में दोनों देशों के बीच व्यापार और भी बढ़ेगा।
Source : News Nation Bureau