logo-image

भारत-अमेरिका सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर साथ मिल कर आयोजित करेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम

भारत और अमेरिका ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिए द्विपक्षीय सुरक्षा प्रशिक्षण प्रणाली को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है।

Updated on: 05 Mar 2017, 02:44 PM

नई दिल्ली:

विश्व में बढ़ते आतंकी वारदात, बंधक संकट और साइबर अपराध का सामना करने के लिए भारत और अमेरिका ने साफ किया है की वो ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत द्विपक्षीय सुरक्षा प्रशिक्षण प्रणाली को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय के अधिकारियों की अमेरिका के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात में इस मामले पर चर्चा हुई। इस बैठक में आतंकवाद विरोधी सहायता (एटीए) समझौता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को कारगर बनाने के तरीके पर भी चर्चा हुई।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'भारत और अमेरिका सुरक्षा मोर्चे पर द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत बनाने में जुटे हैं। इसके अलावा, अमेरिका इस साल भारतीय पुलिस अधिकारियों के लिए दो नये पाठ्यक्रम शुरू करेगा।'

इसे भी पढ़ें: त्राल में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी भी शहीद

बंधक संकट, आतंकवाद अपराध स्थल जांच और साइबर अपराध संबंधित पाठ्यक्रम के लिए भारतीय पुलिस अधिकारी अमेरिका जाएगें। आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन इंटरनेट का इस्तेमाल करके भारत के युवकों तक पहुंचने की कोशिश में है। इसे देखते हुए एटीए पाठ्यक्रम बेहद प्रासंगिक हैं।