Advertisment

ऑपरेशन मालाबार: भारत, अमेरिका जापान का युद्धाभ्यास शुरू, चीन की बढ़ी परेशानी

चीन से सिक्किम की सीमा पर जारी विवाद के बाच बंगाल की खाड़ी में सोमवार से भारत, जापान और अमेरिका का सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ऑपरेशन मालाबार: भारत, अमेरिका जापान का युद्धाभ्यास शुरू, चीन की बढ़ी परेशानी

मालाबार अभ्यास

Advertisment

चीन से सिक्किम की सीमा पर जारी विवाद के बाच बंगाल की खाड़ी में सोमवार से भारत, जापान और अमेरिका का सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है। तीनों देशों के बीच चल रहे इस युद्धाभ्यास को लेकर चीन बौखला रहा है।

10 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक चलने वाले इस अभ्यास के दौरान भारत, अमेरिका और जापान की नौसेनाएं संयुक्त अभ्यास करेंगी। जिसका मकसद तीनों देशों की नौसेनाओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है।

तीनों देशों के इस अभ्यास से चीन की परेशानी बढ़ गई है। हाल ही में उसने कहा था कि उम्मीद है कि ये किसी देश को लक्ष्य करके नहीं किया जा रहा।

चीन को लगता है कि भारत अमेरिका और जापान मिलकर उसे घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

यह अभ्यास 1992 में शुरू हुआ था और हर साल होता है। इस अभ्यास में विमानवाहक पोत, लड़ाकू विमान, पनडुब्बियां और जंगी जहाज़ हिस्सा ले रही हैं।

ऑपरेशन मालाबार में भारत का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत विक्रमादित्य की अगुवाई में छह से सात युद्धपोत और एक पनडुब्बी शामिल होंगे

एक्सरसाइज में शामिल हो रहे भारतीय बेड़े पर एक नज़र-

एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य

INS सह्याद्रि

INS किर्च

INS शक्ति

INS सतपुड़ा

पी-8 आई

चेतक हेलीकॉप्टर

और पढ़ें: लालू प्रसाद की बेटी मीसा को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन

मिग- 29

एक नजर अमेरिकी बेड़े पर -

एयरक्राफ्ट कैरियर USS निमित्ज

गाइडेड मिसाइल क्रूजर USS प्रिंसटन

लॉसएंजेलेस क्लास न्यूक्लियर अटैक सबमरीन

और पढ़ें: राहुल ने माना वो मिले थे चीनी राजदूत से, सरकार पर उठाए सवाल, कहा-तीन मंत्री चीन में क्यों

गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर USS हॉवर्ड

पी-8 ए एयरक्राफ्ट

जापान के जंगी बेड़े पर एक नज़र

जापान के जंगी बेड़े में 27 हजार टन वजनी हेलिकॉप्टर कैरियर इजुमो मलाबार अभ्यास में शामिल होगा। इसमें एंटी सबमरीन जंग में एक्सपर्ट है, वहीं हेलीकॉप्टर कैरियर इजुमो, JS साजानामी भी एक्सरसाइज में शामिल होगा।

ये पहली बार होगा कि तीनों देशों के विमानवाहक पोत अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अमेरिका का निमित्ज, भारत का आईएनएस विक्रमादित्य और जापान का इजुमो विमान वाहक पोत शामिल हो रहे है।

और पढ़ें: सेना की जीप पर बांधे गए डार को SHRC ने दिया मुआवजा देने का आदेश

Source : News State Bureau

japan Malabar Excercise INDIA
Advertisment
Advertisment
Advertisment