भारत ने चीन से मसूद पर अपने रुख में बदलाव लाने के लिये कहा

भारत ने चीन से मसूद अजहर पर अपने रुख में बदलाव लाने के लिये कहा है। भारत ने कहा है कि मसूद अज़हर के मसले पर भारत की निवेदन को से चीन अपनी तकनीकी आपत्ति को हटा ले।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
भारत ने चीन से मसूद पर अपने रुख में बदलाव लाने के लिये कहा

भारत ने चीन से मसूद अजहर पर अपने रुख में बदलाव लाने के लिये कहा है। भारत ने कहा है कि मसूद अज़हर के मसले पर भारत की निवेदन को से चीन अपनी तकनीकी आपत्ति को हटा ले।

Advertisment

भारत ने संयुक्त राष्ट्र से मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की मांग की है। लेकिन चीन ने भारत के इस पर आपत्ति दर्ज की है।

राज्यसभा में विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने जानकारी दी कि चीन ने आतंकवाद पर अपनी चिंताएं कई बार जताया है और भारत के साथ इस मुद्दे पर सहयोग करने की पेशकश भी की है।

भारत के साथ आतंकवाद पर सहयोग को लेकर चीन ने कई बार प्रतिबद्धता जताई है और कहा है कि आतंकवाद को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है, चाहे वो जिस रूप में हो।

सरकार ने लगातार चीन से सीमा पार से हो रहे आतंकवाद पर अपनी चिंता जताई है। जिसे पाकिस्तान का शह मिल रहा है।
भारत ने चीन से कहा है, 'अल कायदे से संबंध और आतंकी गतिविधियों के कारण जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित किया है। ऐसे में उसके सरगना मसूद अज़हर पर तकनीकी आपत्ति को वापस लेना चाहिये।'

भारत ने कहा है, 'हमने चीन से कहा है कि वो मसूद अज़हर पर अपनी आपत्ति को वापस ले और उसे 1267 के प्रावधान के तहत उसे आतंकी घषित करने में सहयोग करे।'

Source : News Nation Bureau

china Jem Chief Masood Azhar
      
Advertisment