/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/01/67-ISISNEW.jpg)
भारत में कुख्यात आतंकी संगठन ISIS हमला कर सकता है ये आशंका दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने जताया है। अमेरिकी दूतावास के मुताबिक ISIS के आतंकी भीड़-भाड़ वाले बाजार और धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना सकते हैं जहां ज्यादा विदेशी पर्यटक मौजूद होते हैं।
US Embassy New Delhi warns of an increased threat to places in India frequented by Westerners, such as religious sites, markets.. pic.twitter.com/g7lOmZPlID
— Travel - State Dept (@TravelGov) November 1, 2016
अमेरिकी दूतावास ने भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा सलाह देते हुए कहा है कि हाल ही में भारतीय मीडिया की जो रिपोर्ट आई है उसमें ये बात सामने आई है कि ISIS के आतंकी भारत को अपना निशाना बना सकते हैं। इसलिए यूएएस अबेंसी ने अमेरिकी लोगों को सलाह दी है कि आप ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों, धार्मिक स्थलों पर सतर्कता के साथ जाए और किसी भी ऐसी घटना से बचने के लिए अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर लें।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us