भारत में कुख्यात आतंकी संगठन ISIS हमला कर सकता है ये आशंका दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने जताया है। अमेरिकी दूतावास के मुताबिक ISIS के आतंकी भीड़-भाड़ वाले बाजार और धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना सकते हैं जहां ज्यादा विदेशी पर्यटक मौजूद होते हैं।
अमेरिकी दूतावास ने भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा सलाह देते हुए कहा है कि हाल ही में भारतीय मीडिया की जो रिपोर्ट आई है उसमें ये बात सामने आई है कि ISIS के आतंकी भारत को अपना निशाना बना सकते हैं। इसलिए यूएएस अबेंसी ने अमेरिकी लोगों को सलाह दी है कि आप ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों, धार्मिक स्थलों पर सतर्कता के साथ जाए और किसी भी ऐसी घटना से बचने के लिए अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर लें।