/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/28/vacc-61.jpg)
कोरोना वैक्सीन ( Photo Credit : File)
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन में दुनिया के सभी देश लगे हुए हैं. भारत में कोविड-19 के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम का आगाज प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं. कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई का असर अब दिखने लगा है. दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण भारत में किया जा रहा है. दुनिया में सबसे कम समय में 1 मिलियन टीकाकरण करने वाला देश भारत बन गया है.
भारत ने 1 मिलियन टीकाकरण का लक्ष्य मात्र 6 दिनों के भीतर हासिल कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत ने 1 मिलियन टीकाकरण का लक्ष्य मात्र 6 दिनों में ही हासिल कर लिया है. वहीं अमेरिका की बात करें तो उसे 1 मिलियन टीकाकरण करने में 10 दिनों का समय लगा था. स्पेन ने 12 दिनों में इस लक्ष्य को पूरा किया है और इज़राइल ने 18 दिनों में. 1 मिलियन टीकाकरण का लक्ष्य इटली ने 19 दिनों में पूरा किया है. जर्मनी ने इसे 20 दिनों में और यूएई ने 27 दिनों में पूरा किया है.
India was the fastest to reach the first 1 million vaccination. We achieved this within 6 days, US did this in 10 days, Spain in 12 days, Israel in 14 days, UK in 18 days, Italy in 19 days, Germany in 20 days & UAE in 27 days: Union Health Secretary Rajesh Bhushan#COVID19pic.twitter.com/eGaXy5Wxcm
— ANI (@ANI) January 28, 2021
वैसे देश में अभी कोरोना केस की बात करें तो दो राज्यों में अभी भी 40,000 या अधिक सक्रिय मामले हैं. केरल में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 72,000 है और महाराष्ट्र में 44,000 सक्रिय कोरोना के मामलें है.
Source : News Nation Bureau