भारत ने 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है। सरकार अपने यहां जेलों में बंद इन कैदियों को रिहा करेगी। कजाकिस्तान में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कैदियों को रिहा करने को लेकर कहा जा रहा है कि ये कैदी कई सालों से भारत की जेलों में सजा काट रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कहा है कि सभी कैदियों ने सजा पूरी कर ली है इसलिए उन्हें छोड़ जा रहा है।
अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कैदियों को रिहा करने को लेकर भारतीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई मानवीय मुद्दे पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसे कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख में बदलाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः नवाज शरीफ को हटाने में लगे हैं कुछ लोग, उनकी पार्टी को आशंका
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मौजूद वक्त में पाकिस्तान की अलग-अलग जेलों में 130 से ज्यादा कैदी बंद हैं, जिनमें से 57 कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है। बता दें कि पिछले साल पाकिस्तानी जेलों में बंद 200 भारतीय मछुआरों और एक भारतीय सैनिक को रिहा किया गया था।
इसे भी पढ़ेंः भारत और पाकिस्तान बनें शंघाई सहयोग संगठन के पूर्णकालिक सदस्य
Source : News Nation Bureau