logo-image

1 जनवरी को भारत में सबसे ज्यादा गूंजेगी किलकारियां, चीन होगा दूसरे नंबर पर

बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2019 को भारत में कुल 69,944 बच्चों का जन्म हो सकता है. ये एक दिन में पूरे विश्व में पैदा होने वाले बच्चों का 18 प्रतिशत है.

Updated on: 01 Jan 2019, 04:54 PM

नई दिल्ली:

नए साल का आगाज हो चुका है और ऐसे में पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. नए साल के साथ-साथ कई घरों में खुशियां इस लिए भी मनाई जा रही है कि उनके घर नन्हा मेहमान आया है. बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2019 को भारत में कुल 69,944 बच्चों का जन्म हो सकता है. ये एक दिन में पूरे विश्व में पैदा होने वाले बच्चों का 18 प्रतिशत है.

ये आंकड़ा संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किया गया है. 1 जनवरी को भारत के बाद चीन और नाइजीरिया में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होने का अनुमान लगाया गया है. चीन के लिए नए साल पर 44,940 और नाइजीरिया के लिए 25,685 बच्चों के जन्म का आंकड़ा बताया गया है.

इस सूची में चौथे नंबर पर 15,112 बच्चों के जन्म के साथ पाकिस्तान है, इसके बाद 13,256 बच्चों के जन्म के साथ इंडोनेशिया पांचवें, फिर 1,086 बच्चों को साथ अमेरिका, 10,053 के साथ कांगो और 8,428 बच्चों के साथ बांग्लादेश आठंवे नंबर पर है.

इसे भी पढ़ें : अयोध्‍या में राम मंदिर बनाने को लेकर इस वजह से मोदी सरकार नहीं लाएगी अध्‍यादेश !

वहीं, इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूनिसेफ (UNICEF) की भारतीय प्रतिनिधि यासमीन अली हाकी ने कहा कि आज न्यू ईयर का दिन है. आइये मिलकर बेटी और बेटों को उनका हक दिलाने की शपथ लें. इसे जीने के हक से शुरु करते हैं. बता दें कि 1.3 अरब लोगों वाला भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है. मतलब 21वीं सदी में भारत के सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाने का संयुक्ता राष्ट्र का अनुमान सच साबित होता दिख रहा है.