भारत में जून तक 50 करोड़ लोग करेंगे इंटरनेट का उपयोग : विशेषज्ञ

जानकारों की माने तो 2022 तक देश में 70.2 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेंगे।

जानकारों की माने तो 2022 तक देश में 70.2 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेंगे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत में जून तक 50 करोड़ लोग करेंगे इंटरनेट का उपयोग : विशेषज्ञ

2022 तक देश में 70.2 करोड़ लोग करेंगे स्मार्टफोन का इस्तेमाल

भारत में इस साल जून तक इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की आबादी 50 करोड़ हो जाएगी। जानकारों की माने तो 2022 तक देश में 70.2 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेंगे।

Advertisment

राजधानी में इंडिया इंटरनेट डे के सातवें संस्करण पर आयोजित एक कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि 2022 तक ऑनलाइन खरीदारी के लिए मोबाइल फोन लोगों का पसंदीदा डिवाइस बन जाएगा और 70 फीसदी लोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे।

सम्मेलन का आयोजन टीआईई दिल्ली-एनसीआर द्वारा किया गया, जो कि दुनिया में सफल उद्यमियों और पेशेवरों का सबसे बड़ा नेटवर्क है। सम्मेलन में देशभर के 500 से अधिक इंटरनेट समर्थकों ने हिस्सा लिया।

टीआईई दिल्ली-एनसीआर की कार्यकारी निदेशक गीतिका दयाल ने कहा, 'इंडिया इंटरनेट डे के सातवें संस्करण में हमने इस बात पर गौर किया कि देश के कोने-कोने में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को किस प्रकार उद्यमी अपने साथ जोड़ते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने इस बात को भी तवज्जो दिया कि स्टार्ट-अप्स को आगे 30 करोड़ यूजर तक अपनी पहुंच बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।'

नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के प्रबंध निदेशक व सीईओ दिलीप अस्बे के मुताबिक, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए इस साल मार्च में 17.80 करोड़ मामलों में 24,172.6 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया।

और पढ़ें: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- डायना हेडन नहीं थी ताज के काबिल, वो इंडियन ब्यूटी नहीं

Source : IANS

INDIA internet Internet Users
Advertisment